सम्पर्क फाउंडेशन ने शिक्षको का स्मार्ट स्कूल प्रशिक्षण में किया सम्मान
बीलवा सांगानेर। सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बीलवा सांगानेर जयपुर में एफ.एल.एन संम्पर्क टीवी डिवाईस प्रशिक्षण में स्टर टीचर अवार्ड शिक्षक सम्मान दे कर शिक्षकों का किया सम्मान।
इस दौरान स्मार्ट स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्पर्क फाउंडेशन के नवाचार, सम्पर्क टीवी डिवाइस छात्रों को अवधारणा समझाने शिक्षको के शिक्षण कार्य करने में सम्पर्क फाउंडेशन के नवाचार काफी सहायक है जिससे छात्रों को प्रेरित करने और सृजनात्मकाता बढ़ावा देने में स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों को समाज के प्रति उनके समर्पित प्रयासों और सेवा के लिए सराहना की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सम्पर्क फाउंडेशन के प्रोग्राम कोर्डिनेटर अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि सम्पर्क टीवी डिवाईस के माध्याम से शिक्षक अपने शिक्षण कार्य को बहुत ही आसन तरिके से कर सकते है और किसी भी अवधारणा को बच्चों को समझा सकते है। प्रशिक्षण में NEP2020 के गाइड लाईन को ध्याम में रखते हुए शिक्षको को सही क्रम, सही ढंग से पढ़ना और पढ़ाना आसान प्रकिया को समझाते हुए। सम्पर्क टीवी में दिए गये संसाधनों का सही क्रम में प्रयोग करने पर जोर दिया, जैसे लेशन प्लान, अवधारणा पर आधारित वीडियों, कक्षा-कक्ष में की जाने वाली गतिविधियां, वर्कशीट, केबीसी पर आधारित मुल्यांकन, बच्चों पर आधारित कहानी, पहेली, गीत आदि के बारे में शिक्षको को प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अरविंद कुमार यादव द्वारा बताया गया, इस मौके पर शिक्षक ऋषि यादव, सरोज मौर्य, राजेश शर्मा, राजीव सिन्हा, अनिता बैरवा, सुमन विष्ट सहित कई शिक्षक उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?