सामाजिक, आर्थिक पिछड़े विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की शुरुआत
सामाजिक चेतना विकास संस्थान के बैनर तले भरतपुर के बच्चों को सौगात
भरतपुर: सामाजिक चेतना एवम् विकास संस्थान ने समाज के आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए जयपुर में संचालित सनराइज एकेडमी के द्वारा भरतपुर में ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया । उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में गिर्राज शर्मा , अशोक धाकरे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी , रामगोपाल शर्मा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा , संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश नारायण रमन कि अध्यक्ष्ता में फीता काटकर किया गया । संस्था की ओर से बाबा साहेब का मेमेंटो ,जय भीम पटका से सदस्यों को सम्मानित किया गया आपको बता दें सामाजिक चेतना विकास संस्थान भरतपुर में पहली बार आर्थिक एवं सामाजिक रुप से पिछड़े कमज़ोर वर्गों को सामाजिक न्याय पर आधारित कमज़ोर वर्गों को विकास के लिऐ मुख्य धारा में लाने को एक ऐतिहासिक पहल पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर विद्यार्थियों को कोचिंग की प्राथमिकता दी जाएगी, भरतपुर में मडरपुर रोड स्थित सीताराम टावर में कक्षाएं ऑनलाइन संचालित है।
सामाजिक चेतना एवम् विकास संस्थान के अतिथियों ने कहा कि संस्थान के बैनर तले सनराइज एकेडमी जयपुर के द्वारा एसएससी ,बैंक , रेलवे , आदि निशुल्क कॉम्पटीशन कक्षाएं संचालित हैं जिसमें विद्यार्थी कुछ रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर अपनी पढ़ाई प्रारंभ कर रहे हैं।
इस अवसर पर मंच संचालक पीडी जाटव एवम् मांगीलाल सचिव ने किया , विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक चेतना के पदाधिकारी मणिलाल जाटव , प्रभु दयाल जाटव,धर्मेन्द्र सिंह , राजेश नंदन ,नत्थी सिंह जसोरा , श्याम सुंदर वर्मन , विजय सिंह भारतीय एवम् राजवीर सिंह जघीना, चंद्रप्रकाश तेनगुरिया , राजकुमार पप्पा , गिरवर प्रसाद सागर , प्रेम सिंह आर्य , महिला प्रकोष्ठ से रामा हजारी और उनकी टीम , परमार सिंह , उत्तम सिंह राणा ,राजेश नंदन ,चैनसिंह फौजदार , वासुदेव शास्त्री,विमलेश कुमार आदि सामाजिक चेतना विकास संस्थान के प्रदेश स्तरीय , जिला स्तरीय सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?