सामाजिक चेतना विकास संस्थान ने किया निशुल्क कोचिंग प्रारंभ, कोचिंग वाहन को प्रचार प्रसार को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कमज़ोर वर्गों के विद्यार्थियों को मिलेगा महंगे कोचिंग से छुटकारा
भरतपुर: सामाजिक,आर्थिक राजनीतिक एवं तकनीकी, शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़े हुए वंचितों के जीवन के कल्याण एवं उत्थान के लिए समर्पित संस्था सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान जयपुर के तत्वाधान में भरतपुर में एससी ,एसटी ,ओबीसी एवं गरीब परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का लाभ मिलेगा और महंगे कोचिंग संस्थान से छुटकारा मिलेगा अब भरतपुर से जयपुर, कोटा दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिसमें एलडीसी, पुलिस ,बैंक, पीओ ,रीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग क्लास द्वारा तैयारी करने के लिए कोचिंग संस्थान का शुभारंभ कोचिंग सेंटर के प्रचार प्रसार वाहन को सामाजिक न्याय एवं विकास संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
जिसमें पूर्व एएसपी नत्थी सिंह जैसोरा, सुनील कुमार, पीडी जाटव महासचिव, राजवीर सिंह, विजय सिंह भारतीय,राजकुमार पप्पा एवं शैलेश गुप्ता, पूर्व पार्षद फूलसिंह, चेतन, गुड्डी देवी इकलेरा,सुरेश डीग,रिंकू , पत्रकार श्याम सुंदर बर्मन ने समाज में सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया एवं भरतपुर जिले के अनेक छात्रों ने उपस्थित होकर 15 अक्टूबर से निशुल्क कक्षाएं हेतु मात्र रजिस्ट्रेशन फीस 1000/ रुपए प्रति विद्यार्थी रखा गया है बाकी शिक्षण शुल्क निशुल्क है।संचालन कार्य सामाजिक चेतना विकास संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुन्दर बर्मन किया ने किया और संस्थान में शामिल हुए सभी को लोगों धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?