Saif Ali Khan : सैफ अली खान की गर्दन पर वार,शरीर पर 6 जख्म, अस्पताल में इलाज जारी
Saif Ali Khan Attack Update : बॉलीवुड में अनेक फिल्में देकर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर पर सुबह करीब 2:00 बजे एक अज्ञात हमलावर घुस गया और सैफ अली खान पर चाकू से हमला बोल दिया ।
Saif Ali Khan : बॉलीवुड में अनेक फिल्में देकर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर पर सुबह करीब 2:00 बजे एक अज्ञात हमलावर घुस गया और सैफ अली खान पर चाकू से हमला बोल दिया ।
मुंबई पुलिस के मुताबिक सुबह 4 बजे की ये घटना है, आवाज सुनने के बाद जब सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) उठे तो उसने खुद को बचाने के लिए एक्टर ( Actor ) पर हमला कर दिया । पुलिस ने FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर ली है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) और उनके बच्चे सुरक्षित हैं । पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा ।
अस्पताल में इलाज जारी -
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ( Dr Neeraj Uttamani ) का कहना है कि 'सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती में लाया गया। उन्हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उस पर काम कर रहे हैं ।
What's Your Reaction?