सागर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने दमोह जिले के शासकीय हाई स्कूल कन्या शाला अभाना का निरीक्षण किया

दमोह ( मध्यप्रदेश ) । सागर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आज अपने दमोह जिले के भ्रमण दौरान शासकीय हाई स्कूल कन्या शाला अभाना का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से विद्यालयीन गतिविधियों के संबंध में चर्चा की । इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सी.ई.ओ जिला पंचायत प्रवीण फ़ुलपगारे, एसडीएम आरएल बागरी सहित राजस्व अधिकारीगण मौजूद थे।
कमिश्नर डॉ.रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी छात्राएं अच्छी तरह से बात कर रही हैं, इनके बात करने से प्रतीत होता है, कि यह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भी आगे हैं। विद्यालय द्वारा हाल ही में कचरा से कंचन विषय पर आयोजित की गई कार्यशाला के दौरान छात्राओं द्वारा बनाई गई विभिन्न रचनाओं का कमिश्नर द्वारा अवलोकन/ निरीक्षण किया। इस गतिविधि के लिए डॉ. रावत ने एक समाज उपयोगी गतिविधि बताया।
मास्टर ट्रेनर अनुश्री सेन द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण देकर न्यूज पेपर व अन्य कागजों की लुग्धी द्वारा विभिन्न वस्तुओं के निर्माण, कपड़े के टुकड़ों से विभिन्न उपयोगी वस्तुओं जैसे बैग, डोर मेट आदि का निर्माण करना सिखाया। कमिश्नर ने अंजलि रैकवार, नेहा कोरी, श्रेया जैन, कज्जो अहिरवार, कुसुम लोधी सहित अन्य छात्राओं से आयोजित गतिविधियों के संबंध में बात कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
रिपोर्ट : धीरज कुमार
What's Your Reaction?






