साधारण डाक नियमित बांटना भी डाक विभाग की जिम्मेदारी, पोस्ट मैंन ने नहीं बाटी चिट्ठी इसलिए डाक विभाग देगा 50000 की क्षतिपूर्ति

Aug 10, 2023 - 21:18
Aug 10, 2023 - 21:23
 0

धौलपुर: धौलपुर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर ने डाक विभाग की अपील को एक तरफा खारिज कर दिया इसलिए अब डाक विभाग को साधारण डाक नियमित न बांटने पर ₹50000 क्षतिपूर्ति देने होंगे। तथा धौलपुर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतीतोष आयोग द्वारा दीया गया जनहित के ऐतिहासिक फैसला ही मान्य होगा! यहां उल्लेखनीय की राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर के अध्यक्ष माननीय न्यायाधिपति देवेंद्र कछवाहा एवं न्यायिक सदस्य निर्मल सिंह व सदस्य शोभा सिंह की पीठ ने अपील संख्या 487 /2022 मैं दिनांक 17 जुलाई के निर्णय में "डाक अधीक्षक धौलपुर "की अपील को अदम हाजरी एवं अदम पैरवी में पूर्णतया खारिज कर दिय।

 प्रतिपक्षी के अधिवक्ता देव प्रकाश ने बताया की अब जिला उपभोक्ता विवाद प्रतीतोष आयोग धौलपुर का निर्णय ही प्रभावी एवं मान्य होगा जिसके तहत "साधारण डाक बांटना जिसमें समाचार पत्र( पंजीकृत)भी शामिल हैं इनको नियमित बांटना भी डाक विभाग की जिम्मेदारी है धौलपुर डाक विभाग के पोस्ट मैनों द्वारा साधारण डाक वितरण में वर्ती गई लापरवाही के लिए एवं साधारण डाक नियमित नहीं बांटना बहुत ही महंगा पड़ा और उन्हें ₹50000 (40000/- पेनल्टी और ₹10000 परिवाद के क्षतिपूर्ति प्रतिपक्षी वेद प्रकाश पत्रकार निवासी तहसील के सामने स्टेशन रोड को देनी होगी! डाक विभाग के पोस्टमैनों द्वारा साधारण डाक को नियमित न बांटना उसका सेवा दोष माना गया! अधिवक्ता भी देव प्रकाश ने कहा कि इस निर्णय से भारतवर्ष के डाक विभाग के पोस्टमैनों की जिम्मेदारी तय हुई है कि वह साधारण डाक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बांटे जिसमें समाचार पत्र पंजीकृत बांटना भी नियमित रूप से उनकी जिम्मेदारी है इस निर्णय का असर ऑल इंडिया पर पड़ेगा इससे डाक विभाग के सभी पोस्टमैन साधारण डाक (समाचार पत्र, पोस्ट कार्ड, लिफाफे, आधार कार्ड )गंभीरता से बाटेंगे।

पोस्टमैनों द्वारा डाक वितरण नियमित ना करना आजकल इस समस्या से राजस्थान राज्य सहित धौलपुर जिले का आमजन बहुत पीड़ित था समस्या गंभीर हो गई थी। कि पोस्टमैन साधारण डाक नियमित नहीं बांट रहे थे! अधिवक्ता डॉ. तलत फातमा ने भी इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया है जिसका सकारात्मक प्रभाव ना केवल धौलपुर जिले की जनता बल्कि देशभर के आमजन को पड़ेगा जो कि अपने पोस्ट का इंतजार करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ramdas Tarun Ramdas Tarun Is district Buero Chief Dhaulpur, Rajasthan.