करौली : सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ जीतेंद्र जाटव को किया गिरफ्तार
हिंडौन सिटी की सदर थाना पुलिस ने पावटीयान का पुरा के रहने वाले जीतेंद्र जाटव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

करौली । हिंडौन सिटी की सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने पावटीयान का पुरा के रहने वाले जीतेंद्र जाटव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया-एएसआई अशोक कुमार की टीम ने आरोपी को उसके गांव के रास्ते पर घूमते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि वह इन अवैध हथियारों का उपयोग किस घटना में करने की योजना बना रहा था। इस कार्रवाई में सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा, डीएसटी से सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार और सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
What's Your Reaction?






