SRH Vs RR : सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च को मुकाबला, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मैच
IPL 2025 का दूसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, मुकाबला 3:30 PM बजे शुरू होगा ।

SRH vs RR Premier League 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दूसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, मुकाबला 3:30 PM बजे शुरू होगा । IPL में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 77 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 43 मुकाबले अपने नाम किए हैं। SRH की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगी, जबकि RR की टीम रियान पराग के नेतृत्व में उतरेगी।
SRH ने इस मैदान पर कुल 58 मैच खेले हैं, जिसमें से 36 जीते हैं और 20 में शिकस्त झेली है। RR ने यहां पर 8 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 5 में ही हार मिली है ।
राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले -
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 11 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 9 बार बाजी मारी है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है। इसमे 4 बार SRH जीता है जबकि राजस्थान को सिर्फ एक बार जीत मिली है । राजस्थान की टीम साल 2008 में IPL के पहले सीजन में विजेता बनी थी, लेकिन उसके बाद कभी IPL खिताब जीत नहीं पाई है। ( SRH Vs RR Premier League 2025 )
सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) -
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स ( RR ) -
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा
What's Your Reaction?






