राजस्थान स्थापना दिवस पर जिले में निकाली रन फॉर फिट राजस्थान रैली

करौली । राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रन फॉर फिट राजस्थान दौड रैली को सर्किट हाउस से जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, उपखण्ड अधिकारी प्रेमराज मीणा, सहायक कलेक्टर धर्मेन्द्र वर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी इन्द्रेश तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर कलेक्ट्री सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। रैली में स्काउट गाइड, स्कूली छात्र छात्राऐ, एनसीसी, आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने हाथों में बैनर लेकर देश भक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके पश्चात सूचना केन्द्र परिसर मे लोककलाकारों कमलेश गुरू सहित अन्य के द्वारा देश भक्ति, राजस्थानी गीत एवं लांगुरिया गीत कार्यक्रम, राजस्थानी संस्कृति के गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
What's Your Reaction?






