नवीन आपराधिक कानूनों के परिपेक्ष्य में वर्तमान विधि की समीक्षा करें -विधि मंत्री जोगाराम पटेल
जयपुर। विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान विधि मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों में नवाचार व पारदर्शिता के साथ वादकरण (litigation) को कम करने के प्रयास करें।
विधि मंत्री ने निर्देश दिए कि नवीन आपराधिक कानूनों के परिपेक्ष्य में वर्तमान विधि की समीक्षा व उनकी प्रासंगिकता पर विचार करने के साथ अप्रचलित विधि को प्रत्याहरित करने के प्रयास भी किये जाएं।
प्रमुख शाचन सचिव, विधि ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने विधि मंत्री को विभाग में कार्यरत सभी न्यायिक अधिकारियों एवं राजस्थान विधि सेवा के अधिकारियों का परिचय कराया तथा विभाग द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यो से भी अवगत करवाया गया।
बैठक में सचिव, विधि अनुपमा राजीव बिजलानी, विशिष्ठ शासन सचिव, विधि तनवीर चौधरी, गिरिजेश ओझा, हिमांकनी गौड, अल्का गुप्ता एवं योगेश शर्मा तथा विधि सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए व्हाट्सएप करें – 8562884115
What's Your Reaction?