हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस अधिकारी गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारिया समय पर पूर्ण करेंः- जिला कलेक्टर करौली

Jan 16, 2024 - 20:45
Jan 16, 2024 - 20:47
 0
हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस अधिकारी गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारिया समय पर पूर्ण करेंः- जिला कलेक्टर करौली
फोटो : हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, अधिकारी गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारिया समय पर पूर्ण करेंः- जिला कलक्टर करौली ( नीलाभ सक्सेना )

करौली, 16 जनवरी। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिये गये कार्यो को समय सीमा मे समन्वयता के साथ पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

जिला कलेक्टर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि समारोह में आने वाले सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों, शहीदों की वीरांगनाएं, स्वतंत्रता सैनानियों की पत्नियों, सेवानिवृत सैनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि किसी को भी असुविधा न हो इसके लिए प्रोटोकाल के रूप में कार्मिक लगाएं जाए। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं नगर परिषद आयुक्त स्टेडियम का समतलीकरण, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को मुख्य समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाहन पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा लाउडस्पीकर, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इसी प्रकार रिहर्सल के दौरान चिकित्सा व्यवस्था एवं 26 जनवरी को मुख्य समारोह में पूरी मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिये सीएमएचओ को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरू तुलसीराम, उपखंड अधिकारी रामवतार मीना, सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना सहित विद्युत, शिक्षा, पशुपालन, वन, कृषि, समाज कल्याण, श्रम कल्याण व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz