योजनाओं में पंजीकरण से मिलेगी सामाजिक सुरक्षाः सांसद कस्वां

Dec 29, 2023 - 20:44
 0
योजनाओं में पंजीकरण से मिलेगी सामाजिक सुरक्षाः सांसद कस्वां

सांसद राहुल कस्वां ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी, कहा- आवश्यक रूप से करवाएं पंजीकरण

चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं में पंजीकरण से आमजन को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और उनके जीवन स्तर पर सुधारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

सांसद राहुल कस्वां, सुमित्रा पूनियां व प्रधान विनोद पूनियां ने शुक्रवार को राजगढ़ पंचायत समिति की हमीरवास ग्राम पंचायत मेें विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।   

सांसद कस्वां ने कहा कि आमजन आवश्यक रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाएं। पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों को जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

    उन्होंने कहा कि शिविर में पीएम उज्जवला योजना, केसीसी व आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण करवाकर आमजन बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड से व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का सम्पूर्ण डेटाबेस संधारित किया जा सकता है तथा उनके बीपी, शुगर, इलाज की स्थिति,  ब्लड ग्रुप आदि जानकारियों को आवश्यकतानुसार देखा जा सकता है। इसी के साथ शिविर में शामिल पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 श्रेणियों में लगभग हस्तशिल्पी जैसे प्रत्येक व्यक्ति का पंजीकरण संभव है।

    राजगढ़ तहसीलदार इमरान खान ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक पंजीयन की अपील की। उन्होंने बताया कि शिविर में आने प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं के बारे में समुचित जानारी देते हुए संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के बालक -बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यमों से ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

    इस दौरान सांसद राहुल कस्वां, प्रधान विनोद पूनियां, सुमित्रा पूनियां व सहायक विकास अधिकारी जयवीर सिंह ने ग्राम पंचायत की खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

 

जनप्रतिनिधियों ने देखीं व्यवस्थाएं

    शुक्रवार को जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति की राजियासर मीठा में पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि व प्रधान मनभरी देवी ने शिविर की व्यवस्थाएं देखीं व ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया।

सुजानगढ़ तहसीलदार कुलदीप भाटी ने शिविर मेें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीकरण किया जाए। हमारा प्रयास है कि समाज के प्रत्येक वंचित व पात्र व्यक्तियों तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। बीडीओ जुगलकिशोर ने बताया कि इसी क्रम में पंचायत समिति की मालासी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों के दौरान ग्राम पंचायतों की खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

स्थानीय कलाकार ने दी प्रस्तुत

    विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को सरदारशहर पंचायत समिति की हरियासर घड़सोतान व भोजरासर ग्राम पंचायत पहुंची। ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बड़े ही उतसाह से प्रचार रथ का स्वागत किया। वहीं साथ गांव के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। शिविर के दौरान स्थानीय हास्य कलाकार जाकिर कालिया ने अपनी कला के प्रदर्शन के साथ ही आमजन को योजनाओं के बारे में अनोखे अंदाज में जानकारी दी।  

    नोडल अधिकारी एवं सरदारशहर तहसीलदार दिव्या चावला ने पर्यवेक्षण करते हुए शिविर के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अशोक कुमार, मनोज, मनफूल, संदीप, मुकेश सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

शनिवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर 

सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि शनिवार को जिले की चूरू पंचायत समिति की इंद्रपुरा व चलकोई बणीरोतान ग्राम पंचायत, राजगढ़ की बींजावास व कालरी, सरदारशहर पंचायत समिति की आसपालसर व बुकनसर छोटा ग्राम पंचायत, बीदासर पंचायत समिति की चाड़वास व दूंकर ग्राम पंचायत, तारानगर की भालेरी व तोगावास ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115