Ration Card KYC: 30 जून से पहले पहुंचे राशन डीलर के पास वरना राशन होगा बंद, राशन से कट जायेगा नाम
Ration Card KYC : 30 जून के पहले राशन कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं, राशन कार्ड धारी अपने-अपने राशन विक्रेता के पास जाकर ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर केवाईसी कर सकते हैं ।

Ration Card E-KYC: अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक है और आप भी लगातार राशन से मिलने वाली सभी सुविधाओ का लाभ ले रहे है तो आपको राशन कार्ड की केवाईसी करवानी है जो राशन डीलर के पास जाकर होगी । परिवार के सभी सदस्यों को आधार कार्ड लेकर राशन डीलर के पास जाना होगा और फिंगर प्रिंट लगाना होगा, तब E-KYC कंप्लीट मानी जाएगी । इसके लिए राशनकार्ड धारक को कोई पैसा नहीं देना होगा।
किसी परिस्थितिवश कोई सदस्य फिंगर प्रिंट नहीं देता है यानि केवाईसी नहीं करवाता है तो ऐसी स्थिति में उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और बाकी सदस्यों के नाम से राशन मिलता रहेगा ।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सभी राशन कार्ड धारियों को केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है ।
अब तक बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन नहीं होने पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को गेहूं मिलने की सुविधा दी जा रही थी,लेकिन अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस पर कंट्रोलिंग करते हुए हर राशन डीलर को एक दिन में अधिकतम 3 ही ट्रांजेक्शन करने की लिमिट निर्धारित कर दी हैं ।
अब राशन की दुकानों पर वेइंग मशीन विद आईरिस स्कैनर भी लगा दिए गए हैं । यदि किसी का बायोमेट्रिक सत्यापन (अंगूठा लगाकर) सत्यापन नहीं होता है तो ऐसे लाभार्थियों का वेइंग मशीन विद आईरिस स्कैनर से आंखों की पुतली से सत्यापन किया जा सकेगा ।
30 जून के पहले राशन कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं, राशन कार्ड धारी अपने-अपने राशन डीलर के पास जाकर ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर केवाईसी कर सकते हैं, पहले विभाग ने 15 जून तक का ही समय दिया था इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है ।
30 सितंबर तक बढ़ने की भी खबरें : कई न्यूज पोर्टल और टीवी चैनलों पर ekyc की दिनांक 30 सितंबर तक भी बढ़ने की खबरें है लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है । 30 सितंबर के चक्कर में अपना समय ना गवाएं , परेशानी उठानी पड़ सकती है। 30 जून से पहले ही अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी करवाएं।
What's Your Reaction?






