राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटकों का हुआ आयोजन
भरतपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड द्वारा प्रतिदिन सड़क सुरक्षा हेतु आमजन को जागरूक किया जा रहा है इसके अंतर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के भरतपुर महवा खंड के मध्य विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।
महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड के परियोजना प्रमुख महेंद्रपाल सिंह ने बताया की राजमार्ग पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु रंगमंच के कलाकारों ने चन्द्रावती स्कूल, राजकीय विद्यालय छोंकरवारा, पुलिस चोकी डेहरामोड़ एवं हलेना और छोंकरवारा जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया नुक्कड़ नाटक का शीर्षक जीवन है अनमोल विषय पर आधारित है इसमें बताया की बच्चों को जब तक लाईसेंस न हो तब तक वाहन नहीं चलाना चाहिए हमेशा वहां अपनी दिशा में चलाना चाहिए हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए एवं हमेशा हेल्मट और सीट बेल्ट के बगेर वाहन नहीं चलाना चाहिए
कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक कुलश्रेष्ठ ने बताया की नाटक के मध्य से बच्चों को एवं आमजन को सड़क के नियमों को आसानी से समझाया जा सकता है नुक्कड़ नाटक में कंपनी के प्लाजा मेनेजर अनूप सिंह, रवि शर्मा, देवेन्द्र शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?