राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी का हिंडौन आगमन पर मुस्लिम समाज की ओर से भव्य स्वागत

Sep 11, 2023 - 20:13
 0
राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी का हिंडौन आगमन पर मुस्लिम समाज की ओर से भव्य स्वागत

करौली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का आज दिल्ली से करौली जाते वक्त हिंडौन सिटी में अब्दुल कलाम सर्कल इस्लाम पुरा बाईपास पर मुस्लिम समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।पूर्व उपसभापति नफीस अहमद और वक़्फ़ कमेटी के सदर बब्बू भाई के नेतृत्व में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता इमरान प्रतापगढ़ी का मुस्लिम समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभा सांसद और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाकर नफरत फैलाने वाली सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राजस्थान की जनता मानस बन चुकी है और पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वाहिद कुरैशी आदि का माला और साफा पहनकर स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में वक़्फ़ कमेटी के सेक्रेटरी बाबुद्दीन खान, खजांची भीकम शाह, जमीयत उलेमा ए हिंद के मुफ्ती फारूक, फजलु भाई, पंचायत समिति सदस्य सद्दाम हुसैन, अब्दुल फकीर रहीमुद्दीन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.