Karauli: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महू इब्राहिमपुर में सूर्य नमस्कार का कराया गया अभ्यास

Feb 13, 2024 - 21:55
 0
Karauli: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महू इब्राहिमपुर में सूर्य नमस्कार का कराया गया अभ्यास

हिंडौन सिटी: राज्य सरकार के आदेशानुसार सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस 15 फरवरी से समस्त विद्यालयों में शुरू हो रहे सूर्य नमस्कार का पूर्वअभ्यास कराया जा रहा है ।इसके तहत महू इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर छात्र-छात्राओं के अलग-अलग ग्रुप बनाकर शिक्षकों के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। संस्था प्रधान दिनेश कुमार गुप्ता व शिक्षिका अंशुल जोशी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रार्थना स्थल पर प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है ।दक्ष प्रशिक्षक रीता चितोशिया शारीरिक शिक्षिका के द्वारा प्रतिदिन बच्चों को सूर्य नमस्कार के समस्त 12 चरणों का अभ्यास करवाते हुए बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही इस अभ्यास के दौरान योग आसन प्राणायाम आदि के लाभ एवं महत्व की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य लाभ हेतु इनका अभ्यास भी कराया जा रहा है।

इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं ग्रामीण जन तथा एसडीएमसी के सदस्यों द्वारा भी सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया । इससे पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने समस्त स्टाफ की बैठक का आयोजन करके सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा पूर्व अभ्यास एवं तैयारी की समीक्षा कर स्टाफ सदस्यों को उचित निर्देश प्रदान किये। इस दौरान समाजसेवी रोबिन सिंह सोलंकी सुमित सोनी आदि दर्जनों ग्रामीण और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.