Karauli: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महू इब्राहिमपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन

Hindaun City: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महू इब्राहिमपुर में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का बड़े धूमधाम पूर्वक आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि कमलेश शुक्ला, गोवर्धन प्रसाद शर्मा तथा स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
स्थानीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दी गई जिससे उपस्थित विद्यार्थी एवं अभिभावक रोमांचित हो उठे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व भामाशाहों का प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा सरस्वती प्रतिमा देकर स्वागत सत्कार किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों तथा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शील्ड, शैक्षिक सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । प्राचार्य गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित विद्यालय में भेजने एवं समय-समय पर बच्चों से जानकारी लेने का आग्रह किया ।उन्होंने अपने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की भौतिक समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं भामाशाहों का प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा सरस्वती प्रतिमा देकर सत्कार किया। मुकेश चंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, गोवर्धन प्रसाद शर्मा, गोपाल लाल पांडे, रॉबिन सोलंकी, महेश चंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र सोलंकी, पूरन सिंह सोलंकी एवं स्टाफ आदि गण मान्य लोगों द्वारा विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु विभिन्न शैक्षिक सामग्री एवं नगद राशि प्रदान की। धर्मेंद्र कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक ने मतदाता दिवस पर उपस्थित संभागियों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर राजेश सहारिया, शशि जैन, रामदयाल कोली एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय की एसडीएमसी की बैठक में विद्यालय संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
What's Your Reaction?






