राजस्थान मौसम : वैशाख में जेठ सी गर्मी, तापमान 46° सेल्सियस के पार
Rajasthan Mausam : राजस्थान में इस बार 55° सेल्सियस से अधिक पहुंचने की संभावना है । राजस्थान सहित पूरे देश में तापमान बढ़ने की खबर लगातार मौसम विभाग दे रहा है । 28 अप्रैल को बाड़मेर में 46.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है , जैसलमेर में 46.1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है ।

Rajasthan Weather Update : इस बार 55° सेल्सियस से अधिक पहुंचने की संभावना है । राजस्थान सहित पूरे देश में तापमान बढ़ने की खबर लगातार मौसम विभाग दे रहा है । 28 अप्रैल को बाड़मेर में 46.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है , जैसलमेर में 46.1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है , जोधपुर में 5 साल में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है यहां 44.4 डिग्री के पार तापमान पहुंच चुका है । 2 शहरों को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है , वहीं प्रदेश में आज और कल भी हीटवेव का अलर्ट है , आज मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, कल के लिए जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में हीटवे का येलो अलर्ट जारी किया है ।
Recorded Maximum Temperature at 1730 hrs IST of 28.04.2025 #IMD #Weatherupdate #Heatwave #Temperature #MaximumTemperature @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/O9jlQR3jkT — India Meteorological Department (@Indiametdept) April 28, 2025
1 मई से बारिश की संभावना -
मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 मई से गर्मी से राहत मिल सकती है । 1 मई को गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुंझुनूं में बारिश हो सकती है । इन जिलों के बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है , वहीं 2 मई को करीब दर्जन जिलों में बारिश हो सकती है । गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, नागौर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, दौसा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है ।
What's Your Reaction?






