Keladevi Temple: राजस्थान मुख्यमंत्री ने किए कुल देवी श्री कैला देवी के दर्शन
प्रदेश व प्रदेशवासियों की खुशहाली व सर्वांगीण विकास कि की प्रार्थना*
श्याम सुन्दर बर्मन
भरतपुर: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बयाना के झील का वाड़ा स्थित अपनी कुल देवी श्री कैला देवी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की उत्तरोत्तर उन्नति एवं सर्वांगीण विकास की प्रार्थना की। साथ ही श्री कैला देवी से प्रदेशवासियों के सुखमय, शांतिमय आनंदमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
हेलीपैड पर स्वागत
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पेठा हेलीपैड गोर्वधन से वाया हेलीकॉप्टर झील का वाड़ा हेलीपैड पर पहुंचने पर उत्साहपूर्वक भव्य स्वागत किया गया। वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, जिला कलेक्टर भरतपुर श्री लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने शर्मा की अगवानी की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने पुष्प माला, पुष्प गुच्छ, साफा, तस्वीर व शॉल आदि भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री का अभिवादन व सत्कार किया। इस दौरान पुलिस टुकड़ी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
इस दौरान हेलीपैड श्री हेमराज मीणा, सोमकांत शर्मा, भानु प्रताप सिंह, शिवानी दायमा, गिरधारी गुप्ता, बच्चू सिंह बंशीवाल, रज्जन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत व सत्कार किया। श्री कैलादेवी मंदिर दर्शन के पश्चात श्री शर्मा आगामी कार्यक्रम के लिए हैलीकॉप्टर से ग्राम अटारी के लिए रवाना हुए।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर कमल राम मीणा एवं एसडीएम बयाना अमीलाल यादव सहित तहसीलदार व अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?