Rajasthan Paper Leak : मंत्री किरोडीलाल मीणा ADG वीके सिंह से मिले, पेपर लीक और फर्जी परीक्षार्थियों का पूरा इलाज होगा

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ADG वीके सिंह से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैंने ADG वीके सिंह को जानकारी दी है, पेपर लीक करने वालों से SOG के कुछ लोग भी मिले हुए है ।

Mar 5, 2024 - 20:43
Mar 5, 2024 - 20:47
 0
Rajasthan Paper Leak : मंत्री किरोडीलाल मीणा ADG वीके सिंह से मिले, पेपर लीक और फर्जी परीक्षार्थियों का पूरा इलाज होगा
फोटो : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और ADG वीके सिंह

Minister Dr Kirodi Lal Meena: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एसआई पेपर लीक को लेकर ATS-SOG के ADG वीके सिंह को कुछ सबूत सौपे है । मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पेपर लीक ( Paper Leak) प्रकरणों को लेकर मीडिया से रूबरू हुए, किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मैंने पेपर लीक के प्रमाण दिए हैं. कार्रवाई को लेकर SOG ने मुझे आश्वासन दिया है, किरोड़ीलाल मीणा ने कहा की कॉपी में लिखा कुछ नहीं और नंबर भरपूर दे दिए । RAS परीक्षा को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा है,  मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी है,ये गंभीर लापरवाही है । 

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की पेपर लीक करने वालों से SOG के कुछ लोग भी मिले हुए है । पेपर लीक प्रकरण में ATS-SOG के ADG वीके सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि 14 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी 2 से पूछताछ चल रही है ।

ATS-SOG के ADG वीके सिंह ने बताया कि मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 14 ट्रेनी SI को गिरफ्तार किया गया, 2 लोगों के बारे में अभी अनुसंधान चल रहा है, गिरफ्तार लोगों में भर्ती के टॉपर भी शामिल है । SI भर्ती परीक्षा में कई लोग SOG के रडार पर है, SOG ने हसनपुरा के सेंटर संचालक राजेश खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया है, हसनपुरा के शांति नगर स्थित सेंटर से पेपर लीक हुआ था ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz