करौली : राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट 6 सितम्बर से 20 सितम्बर तक
करौली, 6 सितम्बर। अति. जिला कलेक्टर निशु कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि राज्य सरकार के महत्वपूर्ण राजस्थान मिशन 2030 अभियान मे आमजन की सहभागिता निरन्तर बनी रहे व यह एक जन जागरण अभियान के रूप मे परिवर्तन हो सके।सोशल मीडिया का उपयोग कर वीडियों के माध्यम से सुझाव मंगवाना भी एक अच्छा माध्यम साबित होगा।उन्होने बताया कि वीडियों के माध्यम से सुझाव प्राप्त करने के लिये राज्य मे एक ऑनलाईन सोशल मीडिया राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया जा रहा है। राज्य मे 6 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक सोशल मीडिया प्रतियोगिता राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रतिदिन प्रथम पुरूस्कार के लिये एक लाख, द्वितीय पुरूस्कार 50 हजार व तृतीय 25 हजार दिये जायेगें।इसके अलावा प्रतिदिन 1 हजार रू के 100 पुरूस्कार भी दिये जायेगे। इस संबंध मे राजस्थान मिशन 2030 से संबंधित वेबसाईट का अवलोकन भी कर सकते है।
What's Your Reaction?