राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश बालोतरा जिले में हो रहे हवा, बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
बालोतरा ( Balotra News ) । बालोतरा उपखंड में हाईकोर्ट के आदेश केवल आदेश बनकर ही रह गए है , धरातल पर आदेश का पालन होता दिख नही रहा है । बालोतरा उपखंड क्षेत्र में 445 गांव व ढाणियों और बालोतरा शहर में 45 वार्ड है, जिसमें 5 टैकंर तीन ट्रैक्टर के भरोसे ही चल रहे है और उनसे 45 वार्ड को आपूर्ति हो रही है, जो की सभी वार्ड में नही पहुंच पा रहे है ।
अधिकांश समय डीजल के अभाव में गाड़ियां / ट्रैक्टर आधा टाइम एक दिन में 10 गांव ही कवर कर पा रहे हैं, उपखंड के संपूर्ण गांवों को जल आपूर्ति करने में 45 दिन का समय लगता हैं, पिछले वर्ष इसी क्षेत्र में लगभग 25 टैंकरों से जलापूर्ति की सप्लाई की जाती थी, बालोतरा शहर में 10 ट्रैक्टर लगे हुए थे, हाई कोर्ट जोधपुर ने 23.5.2024 को पवन पुत्र कन्टकशन से जलापूर्ति शुरू करवाने के आदेश दिए गये थे, इसके बावजूद भी प्रशासन के उदासीनता के कारण, फर्म द्वारा जल आपूर्ति संचालित नहीं की गई है, उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है क्षेत्रवासी ।
What's Your Reaction?