Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, इनको मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Assembly Election 2023 - तीसरी सूची के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस अब तक 95 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. तारा नगर सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद नरेंद्र बुढ़ानिया को टिकट दिया है जो बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ को टक्कर देंगे. सूची में कुल तेरह विधायकों के नाम शामिल हैं. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 19 लोगों को जगह मिली है. इस लिस्ट में सचिन पायलट के कई समर्थकों को जगह दी गई
विधायक हरीश मीणा, राकेश पारीक, गजराज खटाना को मौका मिला है. इस लिस्ट में दो महिला विधायकों को मैदान में उतार दिया गया है. सबसे चर्चित चेहरे धौलपुर से भाजपा की विधायक रहीं सोभा रानी कुशवाहा को कांग्रेस ने टिकट दिया है. बगरू से विधायक गंगा देवी को मैदान में उतार दिया गया है. इस लिस्ट में ज्यादातर नाम पिछली बार भी चुनाव लड़ चुके हैं. अब तक कांग्रेस ने 95 नामों को जारी कर दिया है।
अबतक 14 महिलाओं को जगह
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट देखने के बाद अब तक कांग्रेस ने कुल 14 महिलाओं को टिकट दिया है. जिनमें से ज्यादातर अभी विधायक भी हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में उम्रवार अगर देखे तो 50 साल की औसत उम्र है.
जातिगत समीकरण को साधा
इस लिस्ट में 6 सुरक्षित सीटों पर उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है जो पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. ज्यादातर विधायक हैं. 4 मीणा, एक गुर्जर, एक मुस्लिम, तीन ब्राह्मण, तीन जाट, चार दलित और एक कुम्हार को अवसर दिया गया है. कांग्रेस सभी जातियों को साधने का प्रयास कर रही है. अभी तक आई हुई लिस्ट में सभी चेहरों उन सभी गुटों उन सभी जातियों को साधा जा रहा है जो कांग्रेस के हिसाब से पहले भी बेहतर रहे हैं।
यहां देखे पूरी लिस्ट
What's Your Reaction?