Raj Kisan Suvidha App : एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म पर एक ही जगह किसानों के हो रहे लगभग सभी कृषि कार्य
Raj Kisan Suvidha App ( Rajasthan ) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुखी-संपन्न किसान, समृद्ध राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज किसान सुविधा ऐप एक अहम् भूमिका अदा कर रहा है। मुख्यमन्त्री की मंशानुरूप इस एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म पर एक ही जगह किसानों के लगभग सारे कार्य सम्पादित किये जा रहे।
Raj Kisan Suvidha App ( Rajasthan ) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुखी-संपन्न किसान, समृद्ध राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज किसान सुविधा ऐप ( Raj Kisan Suvidha ) एक अहम् भूमिका अदा कर रहा है। मुख्यमन्त्री की मंशानुरूप इस एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म पर एक ही जगह किसानों के लगभग सारे कार्य सम्पादित किये जा रहे। राज किसान साथी पोर्टल ( Raj Kisan Sathi ) कृषि व्यवसाय वर्ग और ई-गवर्नेंस की सुविधा के लिए एक बहुउद्देशीय एण्ड टू एण्ड आईसीटी पहल है, जो इनके लिए एक सिंगल विन्डो की तरह काम करता हैं जहाँ कृषि, बागवानी, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड, राजस्थान राज्य बीज निगम की योजनाओं एवं सेवाओं के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन से लेकर व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं में डीबीटी प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाता है।
यह राज्य के विशाल कृषि समुदाय और विभिन्न हितधारकों जैसे कृषि इनपुट और मशीनरी निर्माताओं, डीलरों, बीज उत्पादकों और कृषि प्रोसेसरों को भी सुविधा प्रदान करता है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीडी शर्मा ने बताया कि एक समीक्षा बैठक के दौरान हाल ही में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने राज किसान साथी पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम को भी अपलोड करने एवं कस्टम हायरिंग सेन्टरों को जिला स्तर पर करवाये जाने के निर्देश दिये है । जिससे राजस्थान के सभी किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि राज किसान सुविधा ऐप ( Raj Kisan Suvidha App ) किसानों के लिए एकल एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म है, जिस पर अब तक सम्पूर्ण प्रदेश के 97 लाख कृषक पंजीकृत है तथा 17.3 लाख किसानों द्वारा अनुदान हेतु आवेदन किया जा चुका है। पोर्टल द्वारा 2840 करोड रूपये का डीबीटी द्वारा अनुदान दिया जा चुका है तथा कृषि संकाय से अध्ययनरत 59 हजार छात्राओं को 108 करोड रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है। इस पोर्टल में कृषि, बागवानी, कृषि विपणन, बीज निगम आदि के आवेदन से लेकर प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण तथा जन आधार के माध्यम से सभी योजनाओं व अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए स्व-पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। पोर्टल पर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों के लाईसेन्स के लिए ऑन-लाईन पंजीकरण एवं नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।
Raj Kisan Suvidha Official Website : https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
Raj Kisan Suvidha App Link : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.informaticapp.risl
What's Your Reaction?