Railways News: गंगापुर में वरिष्ठ अभियंता ने कर्मचारी के सिर पर किया बोतल से वार, कर्मचारी भर्ती, दोनों निलंबित
गंगापुर सिटी न्यूज । गंगापुर स्टेशन पर शनिवार को दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ खंड अभियंता (एसएसई) और कर्मचारी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। गुस्साए एसएसई ने कर्मचारियों के सिर पर बोतल से हमला कर दिया। इस घटना में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। कर्मचारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोटा मंडल रेल प्रशासन ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना वरिष्ठ खंड इंजीनियर दूरसंचार कार्यालय में हुई है। यहां पर पेंटर पद पर कार्यरत कर्मचारी सुनील शर्मा किसी काम से कार्यालय पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर सुनील की एसएससी कालूराम मीणा से बहस हो गई। कुछ ही देर में यह बहस हाथापाई पर पहुंच गई। इस दौरान आवेश में आए कालू लाल ने एक बोतल से सुनील के सिर पर हमला कर दिया। बोतल लगने से सुनील के सिर पर गहरी चोट लग गई। इससे सुनील के सिर से खून बहने लगा। यह घटना देखकर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने जैसे तैसे दोनों का बचाव किया। इसके बाद कर्मचारी सुनील को लेकर रेलवे अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सुनील को सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया।
दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही कोटा मंडल दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ मंडल अभियंता ने मामले की जांच के आदेश देते हुए कालूराम और सुनील को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल झगड़े का कारण का पता नहीं चला है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का पता चल सकेगा। कालूराम को रेलवे मजदूर संघ का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?