Rajasthan Election: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल, ASP ने भी जारी की तीसरी प्रत्याशी सूची।
Rajasthan Election: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल, देखें पूरी सूची
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी, आरएलपी ने पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस सूची में कई पुराने चेहरों को जगह दी गई है. हनुमान बेनीवाल ने खुद को खींवसर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं सरदारशहर से ही लालचंद मूंड को भी टिकट दिया है, मेड़ता विधायक इन्दिरा देवी बावरी व भोपालगढ विधायक पुखराज गर्ग को पुन क्रमशः मेड़ता व भोपालगढ से मैदान में उतारा है।
10 उम्मीदवारों की घोषणा
खींवसर से हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से श्रीमती इंदिरा देवी, परबतसर से लच्छाराम, कोलायत से रेवत राम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी जोधपुर शहर से श्री डॉक्टर अजय त्रिवेदी को इस लिस्ट में जगह दी गई है।
वहीं RLP की गठबंधन पार्टी आजाद समाज पार्टी ने अपनी तीसरी प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। इससे पहले चंद्रशेखर आजाद 17 प्रत्याशी राजस्थान में घोषित कर चुके हैं।
तीसरी सूची में आजाद समाज पार्टी ने 6 और प्रत्याशी घोषित किए हैं।
जो पूरी लिस्ट आप देख सकते हैं
What's Your Reaction?