RLP को लगा एक ओर झटका, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने RLP छोड़ भाजपा का साथ अपनाया
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर ने सुबह राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल को पत्र लिखकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, लेकिन गुर्जर ने इस्तीफे के कारणों का जिक्र न करते हुए केवल इतना लिखा की अब मै किन्ही व्यक्तिगत कारणों से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। साथ ही गुर्जर ने लिखा की मेरी तरफ से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को भविष्य के लिए शुभकामनाये ।
शाम को गुर्जर ने जयपुर स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज, जयपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित कई नेता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?