कल हिंडौन के 22 केंद्रों पर होगी RAS Pre की परीक्षा, पुलिस ने की चेकिंग
RAS Pre Exam : हिंडौन सिटी वृत क्षेत्र के 22 परीक्षा केंद्रों RAS Pre की परीक्षा होगी । DSP गिरधर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है ।
हिंडौन सिटी ( करौली ) । हिंडौन सिटी वृत क्षेत्र के 22 परीक्षा केंद्रों RAS Pre की परीक्षा होगी । DSP गिरधर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है । परीक्षा ड्यूटी मे लगाए गए पुलिस जाब्ता को भी परीक्षा के दौरान नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग की रोकथाम के निर्देश दिए गए है । हिंडौन मे होटल, धर्म शालाओं को भी चैक किया गया और वृत क्षेत्र मे 5 स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई । परीक्षा के दौरान क़ानून व्यवस्था बनाये रखने एवं गहन गश्त के लिए थानाधिकारियो को निर्देशित किया गया है ।
What's Your Reaction?