RAS Mains 2023 Postpone : राजस्थान यूनिवर्सिटी का आंदोलनरत छात्रों को हटने का नोटिस, धरने पर अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ी

Jan 12, 2024 - 11:34
 0
RAS Mains 2023 Postpone : राजस्थान यूनिवर्सिटी का आंदोलनरत छात्रों को हटने का नोटिस, धरने पर अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ी
फोटो: धरने पर अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ी

RAS Mains 2023 : राजस्थान में RAS परीक्षा 2023 की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए छात्र भूख हड़ताल पर बैठे है ऐसे में कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी है । जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर धरने पर बैठे चार छात्रों की तबीयत शुक्रवार तक बिगड़ी चुकी है, उन्हे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है । अभी तक प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की गई है, वहीं आंदोलनरत छात्र भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं ।

धरने पर बैठे छात्रों को यूनिवर्सिटी का नोटिस : छात्र RAS Mains की तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर लगातार राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर बैठे है ऐसे में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने इस धरने को अवैध बताया है और छात्रों को वहा से हटने के लिए कहा है । नही हटने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए भी कहा है । यूनिवर्सिटी का तर्क है की यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर चल रहे है इससे पढ़ाई बाधित हो रही है ।

सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग RAS Mains: राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर सत्याग्रह पर बैठे छात्रों का धरना चार दिनों से जारी है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी #RAS_MAINS_मांगे_समय #RAS_Mains_आगे_करो लगातार ट्रेडिंग में है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस पहल होती नजर नहीं आ रही है ।

कड़ाके की ठंड में भी धरना : एक के बाद एक छात्र की तबियत लगातार बिगड़ रही है, अभ्यर्थियों ने कई बार सरकार से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं होता देख अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz