पंजाब नेशनल बैंक में 10 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर लूटी बैंक
हिंडौन सिटी न्यूज । हिंडौन सिटी के रीको क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) में आज दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए।
हिंडौन सिटी ( करौली )। हिंडौन सिटी के रीको क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) में आज दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जिले भर सहित अन्य जिलों में भी वारदात की जानकारी का संदेश पहुंचाकर नाकाबंदी का संदेश दिया और तलाश शुरू कर दी है ।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और उप पुलिस अधीक्षक (DSP) भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
इस तरह दिया घटना को अंजाम :
दो नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों को धमकाते हुए कैश काउंटर से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी से मौके से कुछ सुराग जुटाए हैं और तलाश तेज कर दी है।
What's Your Reaction?