ग्राम पंचायत स्तर पर खोले जाएंगे सार्वजनिक पुस्तकालय, प्रथम चरण में भरतपुर और जोधपुर में खोले जाएंगे

राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण हेतु राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान, कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के अन्तर्गत प्रदेश में अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक पुस्तकालय शुरू किए जाने का अहम निर्णय लिया गया है।

Mar 16, 2025 - 08:25
 0
ग्राम पंचायत स्तर पर खोले जाएंगे सार्वजनिक पुस्तकालय, प्रथम चरण में भरतपुर और जोधपुर में खोले जाएंगे
Photo : Krishna Kunal

जयपुर । राजस्थान सरकार अब ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने की तैयारी में है । इसमें विश्वविद्यालय के बैठने हेतु कंप्यूटर व चरित्र निर्माण एवं करियर निर्देशन का साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा । शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में शनिवार को राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण हेतु राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान, कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के अन्तर्गत प्रदेश में अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक पुस्तकालय शुरू किए जाने का अहम निर्णय लिया गया है।

प्रथम चरण में भरतपुर और जोधपुर में खोलने की तैयारी - 

राजस्थान सरकार इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में भरतपुर एवं जोधपुर जिलें मे 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाने की तैयारी में है, जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में ही शुरू होंगे। इनमें 20 विद्यार्थियों के बैठने हेतु कम्प्यूटर व चरित्र निर्माण एवं कैरियर निर्देशन का साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा।

सभी ग्राम पंचायतों ने खोलने की तैयारी -

शनिवार को आयोजित बैठक मे उपस्थित राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत पुस्तकालयों का विस्तार कर अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायत स्तर तक इन्हें खोलने की योजना बनाई जायेगी । 

इसके तहत राजा राम मोहनराय प्रतिष्ठान द्वारा राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई जिसमें 137 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz