करौली : नेहरू युवा केंद्र में जिला स्तरीय प्रतियोगिता समापन समारोह मे विजेताओ को किया गया पुरुस्कार वितरण
Karauli Hindi News - नेहरू युवा केंद्र करौली एवं माइ भारत की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता समापन समारोह मे विजेताओ को पुरुस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन माथुर स्टेडियम मे किया गया।
करौली न्यूज । नेहरू युवा केंद्र करौली एवं माइ भारत की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता समापन समारोह मे विजेताओ को पुरुस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन माथुर स्टेडियम मे किया गया। प्रतियोगिता मे 4 क्लस्टर की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम एवं सीडब्ल्यूूसी अध्यक्ष फजले जी ने मेजर ध्यानचंद की चित्रपट पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कबड्डी पुरुष विजेता करौली अकादमी रही एवं उपविजेता रघुवंशी की टीम रही। महिला रस्साकशी टीम विजेता रेडियंत स्कूल करौली एवं उपविजेता बाल कन्या स्कूल करौली की टीम रही। 100 मीटर दौड़ पुरुष मे आकाश सिराधना प्रथम एवं द्वितीय रामोतार गुर्जर रहा। 200 मीटर दौड़ पुरुष मे प्रथम रामोतार गुर्जर एवं द्वितीय विवेक बेनीवाल रहा। 100 मीटर दौड़ महिला प्रथम कविता गुर्जर एवं द्वितीय रचना गुर्जर रही। 200 महिला दौड़ मे प्रथम रचना गुर्जर एवं द्वितीय कोमल सैनी रही। माइ भारत पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण युवा स्वयंसेवक नेहरू लाल बैरवा द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?