धौलपुर - SBGBT का बरौली और भम्पुरा गांव के विद्यालय में शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

SBGBT dholpur । सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन 25 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भम्पुरा में किया गया । जिसका 27 मार्च को क्षेत्रीय स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों के दौरान सोच बदलो गांव बदलो टीम ( SBGBT ) के कार्यकर्ता पहुंचकर वहां के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अधिकाधिक शिक्षा से जुडने के लिए प्रेरित कर रहे हैं विशेषकर बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है ।

Mar 27, 2025 - 20:27
Mar 27, 2025 - 20:39
 0
धौलपुर - SBGBT का बरौली और भम्पुरा गांव के विद्यालय में शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण
Photo : SBGBT टीम धौलपुर

धौलपुर  । सोच बदलो गांव बदलो टीम ( SBGBT )  द्वारा शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन 25 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भम्पुरा में किया गया । जिसका 27 मार्च को क्षेत्रीय स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों के दौरान सोच बदलो गांव बदलो टीम ( SBGBT ) के कार्यकर्ता पहुंचकर वहां के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अधिकाधिक शिक्षा से जुडने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, विशेषकर बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है । विद्यालय के प्रधानाचार्य, गांव के गणमान्य लोगों एवं अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र , एवं बैग के साथ सम्मानित किया गया। इस के साथ प्रतियोगिता में उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले बच्चों को उच्च गुणवत्ता के ज्यामितीय बॉक्स प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।

उत्थान भवन में लेते है कोचिंग - 

यहां के लोगों के विपरीत परिस्थितियों में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के सपने दम तोड देते हैं, फिर भी यहां के बच्चे गलत आदतों को छोड़कर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण समय दे रहे हैं तथा उत्थान कोचिंग संस्थान सरमथुरा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाते हैं । 

शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण  - 

सोच बदलो गांव बदलो टीम की ओर से 25 मार्च को आयोजित भम्पुरा गांव के सरकारी विद्यालय एवं आस पास के कई गांव के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसका 27 मार्च को “शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता” का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया । 

भम्पुरा गांव की स्थिति - 

भौगोलिक रूप से यह सर्किल सरमथुरा से झिरी चंबल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर आता है, यह पथरीला इलाका है जहां रोजगार का नितांत अभाव है, खेती की भी सीमित सुविधा है । बलुआ पत्थर के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र में भी खनन विभाग की पाबंदियों की वजह से आम आदमी के सामने रोजी रोटी का गंभीर संकट है।

बरौली स्कूल में भी पुरस्कार वितरण समारोह - 

सरमथुरा क्षेत्र के बरौली गांव के विद्यालय में भी पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया जहां प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को SBGBT टीम द्वारा पुरस्कार वितरित कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।

ग्रामीण परिवेश में अक्सर कई होनहार बच्चे-बच्चियां अभावों के कारण शिक्षा को छोड़कर परिवार की जिम्मेदारियां संभाल लेते हैं। सोच बदलो-गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता शिक्षा पाओ ज्ञान बढाओ प्रतियोगिता के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान बच्चों को तराशने का काम कर रहे हैं, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्रामीण परिवेश के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध हों। सोच बदलो-गांव बदलो टीम के सान्निध्य में आयोजित शिक्षा पाओ ज्ञान बढाओ प्रतियोगिता के रूप में पहल से छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो रही है। 

SBGBT के कार्यकर्ताओं के रूप में उत्थान कोचिंग सरमथुरा के संचालक राजेंद्र मीना, रविंद्र मीना अध्यापक, गजराज मीना फॉरेस्ट गार्ड,अनिल अध्यापक, मनोज प्रताप मीणा, बीरसिंह मीना अध्यापक, मनोज मीना एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz