आकाशवाणी संवाददाता के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, गांधी मैदान में कवरेज कर रहे थे संवाददाता

पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान आकाशवाणी समाचार के संवाददाता के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है । कुछ पुलिसकर्मियों ने पहचान पत्र दिखाने के बावजूद दुर्व्यवहार किया। एक पुलिसकर्मी ने कैमरा छीनने की कोशिश की और पैर से मारने का भी प्रयास किया ।

Jan 6, 2025 - 10:46
Jan 6, 2025 - 10:52
 0
आकाशवाणी संवाददाता के साथ  पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, गांधी मैदान में कवरेज कर रहे थे संवाददाता
All India Radio Patna

पटना ( बिहार ) : पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान आकाशवाणी समाचार के संवाददाता के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है । ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पुलिस ने पत्रकार के साथ ऐसा किया हो , बल्कि देश में अनेकों घटनाएं देखने को मिलने है । कुछ पुलिसकर्मियों ने पहचान पत्र दिखाने के बावजूद दुर्व्यवहार किया। एक पुलिसकर्मी ने कैमरा छीनने की कोशिश की और पैर से मारने का भी प्रयास किया ।

प्रशांत किशोर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे - 

बिहार में BPSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे, प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे, वह पिछले 5 दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे । इसी को आकाशवाणी संवाददाता कवरेज कर रहे थे लेकिन उनके साथ बदसलूकी की गई ।

इसी बीच सोमवार सुबह 4 बजे पटना पुलिस धरनास्थल पहुंची और प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया, भीषण ठंड में प्रशांत किशोर कंबल में सो रहे थे, इस बीच पटना पुलिस हिरासत में लेकर पटना एम्स ले गई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz