करौली : हिंडौन सिटी में पीएनबी बैंक से 10 लाख की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Hindaun City : हिण्डौनसिटी की PNB बैंक में 10 लाख की लूट के मामला में पुलिस ने घटना के चौथे दिन दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लूट मामले में आरोपी ओम प्रकाश गुर्जर एवं विष्णु कोली को गिरफ्तार कर लिया है, लूटी गई राशि, हथियार एवं बाईक को भी पुलिस जल्द बरामद करेगी ।

Jan 14, 2025 - 19:32
 0
करौली : हिंडौन सिटी में पीएनबी बैंक से 10 लाख की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
फोटो : हिंडौन सिटी में पीएनबी बैंक से 10 लाख की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

करौली : हिण्डौनसिटी की PNB बैंक में 10 लाख की लूट के मामला में पुलिस ने घटना के चौथे दिन दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लूट मामले में आरोपी ओम प्रकाश गुर्जर एवं विष्णु कोली को गिरफ्तार कर लिया है, लूटी गई राशि, हथियार एवं बाईक को भी पुलिस जल्द बरामद करेगी ।

550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले : पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता बरती जिसके चलते पुलिस ने 550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 50 संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की , पुलिस ने AI तकनीक का भी प्रयोग कर की आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की ।

डीएसपी गिरधर सिंह एवं नई मंडी थाना अधिकारी रामकिशन के सुपरविजन में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, इस मिशन में हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह एवं कांस्टेबल जोगेंद्र की अहम भूमिका रही । 

यह मामला था -

करौली जिले के हिण्डौन स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की रीको औद्योगिक क्षेत्र शाखा में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर 10 लाख रुपये की नकदी लूट ली। बैंक में सुरक्षा गार्ड की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए दो बदमाशों ने कैशियर से नकदी भरा बैग लूटा और फरार हो गए। जिसको आज पुलिस ने चौथे दिन गिरफ्तार कर लिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz