सपोटरा : बूकना के सरकारी स्कूल में छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़, समय से दो घंटे पहले छुट्टी
सपोटरा के एक स्कूल की पोल तब खुली जब पत्रकार स्कूल की छुट्टी से पहले स्कूल पहुंचे पत्रकार ने देखा कि स्कूल के 2 घंटे पहले ही छुट्टी कर दी गई । विद्यालय के प्राचार्य के अलावा कई शिक्षक भी मौजूद नहीं थे ।

सपोटरा ( करौली ) । सपोटरा के एक स्कूल की पोल तब खुली जब पत्रकार स्कूल की छुट्टी से पहले स्कूल पहुंचे । पत्रकार ने देखा कि स्कूल के 2 घंटे पहले ही छुट्टी कर दी गई, विद्यालय के कई शिक्षक भी मौजूद नहीं थे । पत्रकार साढ़े तीन बजे स्कूल पहुंचे तो उपस्थित टीचरों ने बताया कि उनके परिवार में किसी की मृत्यु हो चुकी है इसलिए आज जल्दी छुट्टी कर दी गई । जानकारी के मुताबिक छुट्टी 3:30 बजे से पहले ही कर दी गई और सभी अध्यापक घर के लिए जा चुके थे ।
चार लोगों का स्टाफ मौजूद -
मामला बूकना के सरकारी विद्यालय का है। स्कूल में मात्र चार लोगों का स्टाफ मौजूद था । बूकना स्कूल में प्राचार्य रमेश चंद रावत भी मौजूद नहीं थे, उनकी कुर्सी भी खाली दिखी। चार लोगों के स्टाफ के अलावा वहां कोई और मौजूद ही नहीं मिला । ऐसी लापरवाही छात्रों के जीवन पर भारी पड़ रही है।
क्या कोई कार्यवाही होगी ?
इतनी लापरवाही मिलने के बाद भी सवाल यह है की जिम्मेदार ध्यान क्यों नहीं देते ? कार्रवाई क्यों नहीं करते ?
What's Your Reaction?






