सांसद बिधूड़ी के बयान पर पायलट ने पलटवार करते हुए कहा- मैं मुस्कुरा के सुनता हूं, जवाब देना जनता का काम

Nov 9, 2023 - 20:19
Nov 9, 2023 - 20:20
 0
सांसद बिधूड़ी के बयान पर पायलट ने पलटवार करते हुए कहा- मैं मुस्कुरा के सुनता हूं, जवाब देना जनता का काम

पायलट का भाजपा पर पलटवार :  कांग्रेस नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा जनता के बीच मे हमने जा कर काम किया है, ओर इसी वजह से आज सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है, यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, हमारे विरोधी जो भी बोलतें है मुस्कुरा के सुनता हूँ, और जवाब देने का काम जनता पर छोड़ता हूँ

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट आज विधानसभा क्षेत्र की उन 11 ग्राम पंचायतों के दौरे पर पहुंचे, जो राजस्थान में 17 नए जिले बनाए जाने के बाद, अजमेर जिले से अलग होकर नए बने केकड़ी जिले में शामिल होने से सचिन पायलट ने रोक लगवा दी थी

चूली, इंदोकिया, हमीरपुर सहित 11 ग्राम पंचायतों के 33 से ज्यादा गांवों में आज पायलट ने दूसरे दिन तूफानी दौरा जारी रखा । चूली गांव से शुरू हुए चुनावी प्रचार के दूसरे दिन आज युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों में पायलट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला

 

पायलट की अपील सबसे पहले वोट डालना है

युवा सचिन पायलट आई लव यू के नारे लगाते दिखे तो वही दूसरी ओर हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो के नारे से ग्रामीण क्षेत्र गूंज उठा। सचिन पायलट गांव-गांव, ढाणी ढाणी, आमजन की भावनाओं के अनुसार सभी के स्वागत सम्मान में शामिल हुए और बुजुर्गो का आशिर्वाद भी लिया। इस दौरान पायलट ने मंच से संबोधित करते हुए आमजन से अपील करते कहा कि आप सभी 25 नवंबर को सबसे पहले वोट डालना है, उसके बाद कोई दूसरा काम करना है। महिलाओं के साथ युवाओं, किशोरियों और नव मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट डालने और डलवाने की अपील की।

 

भाजपा नेता आएंगे जाति, धर्म के नाम लड़ाएंगे

साथ ही 11 ग्राम पंचायतों को नए जिले केकड़ी में शामिल नहीं होने देने के आपने वादे को भी जमकर भुनाते नजर आए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा के नेता आएंगे जाति, धर्म के नाम लड़ाएंगे। लेकिन हमने सबकों एक जुट होकर बिना धर्म, जाति के भेदभाव के काम किया और करवाया है

 

इसलिए सभी को आपसी भेदभाव मिटाकर वोट देना ऐसे और पिछले चुनावों की जीत से ज्यादा मतों से जितवाना है। वहीं, सांसद रमेश बिधूड़ी के बयानों पर कहा कि कौन क्या बोलता है। उस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। हमें बस सबकों साथ लेकर चलना है और काम करना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115