Bharatpur: पीड़िता ने आईओ द्वारा सही अनुसंधान न करने पर पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

Jan 28, 2024 - 19:20
Jan 28, 2024 - 19:24
 0
Bharatpur: पीड़िता ने आईओ द्वारा सही अनुसंधान न करने पर पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

भरतपुर: उपखंड नदबई के थाना लखनपुर के गांव विजयपुरा निवासी पीड़िता पूनम कुमारी पुत्री लालाराम थाना लखनपुर पर एफआईआर संख्या 286/ 2023 दर्ज कराई और पत्रकारों को बताया कि वह दिवाली मनाने अपनी मां के साथ पैतृक गांव विजयपुरा आई थी जिसमें आरोपी चतुर्भुज पुत्र बंसी, मनोज ,जोगिंदर पुत्र चतुर्भुज जाति जाटव निवासी ग्राम विजयपुरा ने लोहे का गेट तोड़कर घर में घुसकर मुझे गाली देकर अश्लील हरकत करते हुऐ बेअदब कर दिया और मारपीट की जब मुझे मेरी मां बचाने आई तो आरोपियों ने मेरी मां के सिर में लाठी मारी और गाली देते हुए मारपीट की हम दोनों को गिर्राज और अनूप सिंह बचाने आए गिर्राज के बाएं पैर में जोगिंदर ने लाठी मारी जिससे उसके बाएं पैर में फैक्चर हो गया पीड़िता ने अपने भाई और पिता एवं पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया पुलिस आते ही तीनों आरोपी देखकर भाग गए पीड़िता ने बताया की नामजद आरोपी अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं आरोपियों ने थाना लखनपुर पर पीड़िता एवं पीड़िता के घर वालों के खिलाफ घटना के दो दिन बाद एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें मामले की अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारी पर पीड़िता ने पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार वालों को उल्टा झूंठा फसाने और आरोपियों के खिलाफ़ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने बल्कि आरोपियों से साज करने का ज़िला मुख्यालय पुलिस भरतपुर जाकर आरोप पत्र एवं शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक एवं महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर को सौंपकर एफआईआर संख्या 286 एवं एफआईआर संख्या 287/2023 थाना लखनपुर का अनुसंधान किसी ईमानदार एवं निष्पक्ष पुलिस अफसर से कराने की अपील की जिससे पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार बालों को सही न्याय मिल सके और दोषियों के खिलाफ कनूनी कारवाही हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow