मदन मोहन जी मंदिर में 13 जनवरी को किया जाएगा पौष खिचड़ी प्रसाद का वितरण
करौली ( राजस्थान ) । राधा मदन मोहन शयन आरती भक्त मंडल द्वारा 13 जनवरी को मदन मोहन जी मंदिर में संध्या आरती से शयन आरती तक भक्तो को पौष खिचडी का प्रसाद वितरण किया जायेगा , राधा मदन मोहन शयन भक्त मंडल के सदस्य जयंत शर्मा ने बताया कि मदन मोहन जी मंदिर करौली ने गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ और 4 क्विंटल पौष खिचड़ी के प्रसाद का वितरण 13 जनवरी को किया जायेगा, जिसने अधिक से अधिक भक्त प्रसादी पाकर भगवान मदन मोहन का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
What's Your Reaction?