पाठशाला में वितरण की राजस्थान अंबेडकर शिक्षण संघ की टीम ने ड्रेस
भरतपुर: सामाजिक क्षेत्र में समाज हित में हमेशा तत्पर तैयार राजस्थान अंबेडकर शिक्षण संघ भरतपुर की टीम हमेशा सभी कार्य में अग्रणी रहती है गत 2 वर्षों से निशुल्क सावित्रीबाई फुले पाठशाला गरीब असहाय विधवा आदि के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही है इस कार्य से प्रभावित होकर आज राजस्थान अंबेडकर शिक्षण संघ की पूरी टीम पाठशाला पहुंची तथा कार्यक्रम का संचालन सम्मानीय किशन सिंह जी द्वारा किया गया इस मौके पर एडीओ श्याम सिंह सागर, राजस्थान शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव मथुरिया, जिला अध्यक्ष मुकेश पिप्पल, महामंत्री महेंद्र सिंह (बावैन), शिवचरण लाल मधुकर,हेमंत प्रधानाचार्य,जय सिंह प्रधानाचार्य, देवीराम तराना,नेम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रूपबास,मनोज तामेश, सुभय सिंह, दामोदर अंबेश, आदि पहुंचे सभी ने पाठशाला की साफ-सफाई और बच्चों के अनुशासन से बहुत प्रभावित हुए पाठशाला के संचालक टिंकू सिंह और उनकी टीम के कार्य की सराहना की तथा पाठशाला में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अभिभावक भी पहुंचे बच्चों के पढ़ने के बिंदु बताएं हमें किस प्रकार से पढ़ाई करनी है और अपना गोल निर्धारित करना चाहिए मन लगाकर पढ़ना चाहिए पाठशाला के लिए 83 लोबर टीशर्ट भेंट की इस उपलक्ष में पाठशाला में वृक्षारोपण भी किया पूरी टीम ने आगे और मदद करने का विश्वास दिया पाठशाला में कुछ वाइट बोर्ड की कमी देखी तो अध्यापक दामोदर अंबेश ने व्हाइट बोर्ड देने को कहा तथा पाठशाला में पंखे की कमी को देखते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने एक पंखा और एक ट्यूबलाइट देने को कहा तथा एक पंखा महामंत्री महेंद्र सिंह ने कहा तथा आगे पाठशाला में किसी भी वस्तु की कमी होने पर हमें जरूर अवगत कराएं टीम द्वारा कहा गया उस कार्य को पूरी टीम मिलकर पूरा करेगी सभी ने पाठशाला संचालक टिंकू सिंह जी के कार्य की सराहना की और उन्होंने बताया आज के दौर में सब अपने लिए करते हैं लेकिन इस भाई ने अपने आपको समाज के लिए समर्पित कर रखा है और उनकी टीम का कार्य सराहनीय है टीम में माननीय गणपत योगी, इंद्रजीत सागर,योगेश, जितेंद्र मेहरा,पीयूष गुप्ता, कुमारी पूजा, आदि अच्छी तरह से बच्चों को अध्ययन करा रही हैं इन सभी के लिए बहुत-बहुत साधुवाद मेरा सभी से कहना है ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें जिससे किसी गरीब का बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।
What's Your Reaction?