पर्यावरण बोध संस्थान ने विवाह में वर-वधु एवं बारातियों को दिए 301 पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए परंपरा को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

Jul 13, 2024 - 20:36
Jul 13, 2024 - 20:47
 0
पर्यावरण बोध संस्थान ने विवाह में वर-वधु एवं बारातियों को दिए 301 पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए परंपरा को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

करौली: सूरौठ के समीप गांव खेड़ी हैवत में आयोजित हुए एक विवाह समारोह में पर्यावरण बोध संस्थान, चकराजपुरा, सहजन पुर की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए समारोह में वर-वधु, बारातियों एवं शादी में शामिल हुए मेहमानों को उपहार में 301 पौधें भेंट कर अनूठी पहल की गई। जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि वर-वधू, बारातियों एवं मेहमानों को कार्यक्रम में पौधे भेंट किये। खेड़ी हैवत निवासी दीनदयाल डागुर की पुत्री अंकुल डागुर का बसेडी निवासी ओमप्रकाश के पुत्र मानवेन्द्र सिंह के साथ विवाह हुआ। पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यार सिंह मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए पारिवारिक समारोह में पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए यह पहल की जा रही है।

बसेडी के पूर्व सरपंच ओमवीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की पहल बहुत ही सराहनीय है। सभी को सभी कार्यक्रमों में पौधे विदाई में देने का व उन पौधों को जीवित रखने का संकल्प लेना चाहिए। जीवन ज्योति फाउन्डेशन के संचालक ओम प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार के पौधे वितरण कार्यक्रमों से समाज में नवचेतना का संचार होता है।

इस अवसर पर पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यार सिंह मीणा, जीवन ज्योति फाउन्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर, बसेडी के पूर्व सरपंच ओमवीर सिंह, खेड़ी हैवत सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ, बृजकिशोर डागुर, राजेन्द्र डागुर, दिलीप सिंह, रामचन्द्र डागुर, हरीश डागुर, राजेश डागुर, राजवीर चिनायटा, हरिमोहन सैनी, जनक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Omprakash Verma Omprakash Verma Is A Journalist And Co-Editor Of Mission Ki Awaaz.