प्रधानमंत्री मोदी के विश्वास ने हमें एक नया उत्साह देने का किया काम : भाजपा नेता नीतीश पाण्डेय

Feb 20, 2024 - 16:01
 0
प्रधानमंत्री मोदी के विश्वास ने हमें एक नया उत्साह देने का किया  काम : भाजपा नेता नीतीश पाण्डेय

भगवा रक्षा परिषद् उ० प्र० प्रदेश मंत्री एवं एम एल सी प्रत्याशी नीतीश पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा।

आज लखनऊ में ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0)  समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

भाजपा नेता नीतीश ने कहा कि ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। 21 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न जिलों में विकास योजनाओं को शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। यूपीसीडा की करीब 1.50 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उत्तर प्रदेश को रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में भी अब तक का सबसे बड़ा निवेश मिला है। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में जीबीसी में 1.41 लाख करोड़ की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की अधिकतर परियोजनाएं बुंदेलखंड और पूर्वांचल में लगाई जाएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का संबोधन बेहद ऊर्जा प्रदान करने वाला रहा है, देश ने अगर 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है तो उत्तर प्रदेश ने 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है, प्रधानमंत्री मोदी  के विश्वास ने हमें एक नया उत्साह देने का काम किया है, प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा विदेशों में नहीं भारत में शादी करो, तीर्थ स्थल पर जाओं वहां 10 फीसदी खर्च करो, प्रधानमंत्री मोदी  ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने का काम किया है."।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115