गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन शुरू

गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2023 से ऑनलाइन प्रारंभ किए जा चुके है। यह आवेदन वर्ष 2023-24 में अध्ययनरत छात्राओं के लिए मांगे गए हैं। बालिका शिक्षा फाउंडेशन के उप सचिव तेजपाल मूंड ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की और से आयोजित कक्षा 10 प्रवेशिका परीक्षा, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल एवं कक्षा 10 (व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं, जो शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं। उनको गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त के रूप में तीन हजार रुपए देने का प्रावधान है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कक्षा-12, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल एवं कक्षा-12 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि 5000 रुपए देने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें… Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा 2024 के आवेदन शुरू
दोनों पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल द्वारा 10 नवंबर से भरे जा रहे है। इन दोनों पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि 14 फरवरी 2024 को बसन्त पंचमी को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तानांतरित की जाएगी। पुरस्कार प्रमाण-पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा।
यह योजना बालिका शिक्षा को प्रोहत्साहन देने उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन के माध्यम से संचालित की जाती है यह पुरस्कार प्रत्येक सत्र में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रत्येक बालिका को दिया जाता है।
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन 2023-24 की आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/BSF/Index.aspx पर जाएं।
होमपेज पर गार्गी पुरस्कार-आवेदन प्रपत्र (प्रथम किस्त वर्ष 2023-24) के लिए https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFGargiApplyFirstInstallment.aspx पर क्लिक करें एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार-आवेदन प्रपत्र (वर्ष 2023-24) के लिए https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFApplyApplication.aspx पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें। अपने डॉक्यूमेंट्स निर्धारित फॉर्मेट और आकार में अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी प्रर्विष्टियो की जाँच कर लेवे।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए व्हाट्सएप करें – 8562884115
What's Your Reaction?






