Karauli News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाकर आमजन को वृक्षारोपण के प्रति किया गया जागरूक
करौली, 5 जून। नेहरू युवा केंद्र करौली के तत्वाधान में सपोटरा ब्लॉक के गोठरा पंचायत में युग यूथ क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाए गये। यूथ क्लब के अध्यक्ष विजय ने बताया की बरसात के समय में एक हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है और अन्य युवाओं को भी पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं पौधों के संरक्षण व देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई।
जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया की हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। युवा मंडल के सभी युवाओं ने पौधे लगाने में सहयोग कर आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश भी दिया। इस दौरान विजय सिंह प्रजापति, दिलीप, दीपक शर्मा, मनीष, रवि, विजेंद्र और रक्तदाता कल्लू प्रजापति आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?