करौली : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय करौली में कार्यक्रम आयोजित
करौली, 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र करौली द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय करौली में किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने एनसीसी, एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र के यातायात स्वयंसेवक जो सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी में जो अपनी सेवा देंगे उनकी टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद मनोज राजोरिया व अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान जिले के युवाओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें सभी को प्रशस्ति पत्र, उपहार और स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युवा उत्सव नासिक से लाइव टेलीकास्ट से सभी जुड़े और प्रधानमंत्री जी का मेरा युवा भारत, विकसित भारत पर उद्दभोदन सुना ओर देखा। एनएसएस समन्वयक राम सिंह मीणा ने कार्यक्रम का परिचय दिया सांसद राजोरिया ने मेरा युवा भारत, विकसित भारत पर सभी युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए, नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक जो जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता सचिन सिंह जादौन ने मेरा युवा भारत, विकसित भारत पर अपने विचार रखे, मंच संचालन श्रद्धा गोत्तम सहायक निदेशक बाल अधिकारिता एवं एक्शन एड-यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा द्वारा किया गया। जिला युवा अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक हेतल शर्मा, दीपेश गौड़, रेखराज मीना, पंकज शर्मा, राघव सिंह गौरी संकर और रामराज गुर्जर, केंद्रीय विद्यालय, एनसीसी, एनएसएस, कर्मचारी, छात्र छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?