चौकी इंचार्ज के अश्लील फोटो वायरल, लड़कियों के साथ अय्याशी करते थे चौकी इंचार्ज, निलंबित, देह व्यापार में करता था सहयोग

Meerut News । मेरठ के जेल चुंगी क्षेत्र में तैनात चौकी इंचार्ज स्नेहप्रकाश आज़ाद के सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो सामने आए है । वह फोटो में अय्याशी करते दिख रहे है । शिकायतकर्ता लड़की ने उन पर इलाके के स्पा और सैलून की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

Jan 22, 2025 - 13:38
Jan 22, 2025 - 13:45
 0
चौकी इंचार्ज के अश्लील फोटो वायरल, लड़कियों के साथ अय्याशी करते थे चौकी इंचार्ज, निलंबित, देह व्यापार में करता था सहयोग
चौकी इंचार्ज स्नेहप्रसाद आजाद के अश्लील फोटो वायरल

मेरठ ( उत्तरप्रदेश ) । मेरठ के जेल चुंगी क्षेत्र में तैनात चौकी इंचार्ज स्नेहप्रकाश आज़ाद के सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो सामने आए है । वह फोटो में अय्याशी करते दिख रहे है । शिकायतकर्ता लड़की ने उन पर इलाके के स्पा और सैलून की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। यह मामला तब उजागर हुआ, जब एक शिकायतकर्ता ने पुलिस के पास पहुंचकर उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो जमा कराए ।

शिकायतकर्ता ने बताया कि मेडिकल और नौचंदी क्षेत्र में कई सैलून की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था। इसमें से एक सैलून की संचालिका आयशा को चौकी इंचार्ज का संरक्षण प्राप्त था। बदले में स्नेहप्रकाश आज़ाद कथित तौर पर सैलून की लड़कियों के साथ अय्याशी करते थे।

कुछ महीनों पहले भी पुलिस अधिकारियों ने आयशा के सैलून पर छापेमारी की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब वीडियो और फोटो वायरल हो गए हैं, तो यह मामला सुर्खियों में आ गया है ।

जनता का भरोसा कैसे बना रहेगा ?

कानून की रक्षा करने वाले अधिकारी ही इस तरह के कामों में लिप्त पाए जा रहे हैं, तो जनता का भरोसा कैसे बना रहेगा ।

चौकी इंचार्ज स्नेहप्रकाश आज़ाद को कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहां है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz