चिनायटा में मनाया आजादी का पर्व, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मान
Karauli: चिनायटा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिनायटा में हुआ। जहां मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सतीश प्रकाश शर्मा ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर चिनायटा सरपंच आशा देवी, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह डागुर, रामेश्वर अध्यापक, उप सरपंच श्याम चौधरी, बबलेश जाट, गुमान जाट आदि अतिथि मंचासीन रहें।
इस अवसर पर मंच संचालन सुमरन व राज कमल ने किया। समारोह के तहत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय संवाददाता अजीम खान चिनायटा का पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सरपंच व प्रधानाचार्य ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच आशा देवी, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह डागुर, रामेश्वर अध्यापक, उप सरपंच श्याम चौधरी,बबलेश जाट, गुमान जाट, समस्त विद्यालय स्टाफ समस्त छात्र छात्राएं एवं गांव के गणमान्य लोग व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?