Nitish Kumar Oath Ceremony : नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 8 मंत्रियों ने भी ली शपथ
नीतीश कुमार ने रविवार शाम 5 बजे 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
Bihar Politics Live Update: नीतीश कुमार ने रविवार शाम 5 बजे 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री :
- सम्राट चौधरी ( भाजपा )
- विजय सिंह ( भाजपा )
ये बने है मंत्री :
1- विजय कुमार चौधरी ( JDU )
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और विजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली ।
2- प्रेम कुमार ( BJP )
बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली, प्रेम कुमार पहले कृषि मंत्री रह चुके हैं।
3- श्रवण कुमार ( JDU )
श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है, नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं और कुर्मी जाति से आते हैं और नालंता से जेडीयू के विधायक हैं, 1995 से लगातार विधायक हैं ।
4- संतोष सुमन ( हम )
संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली, सुमन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे हैं और विधान परिषद के सदस्य हैं ।
5- सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय )
सुमित कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली, सुमित राजपूत नेता नरेंद्र सिंह के बेटे हैं और चकाई से निर्दलीय विधायक हैं ।
6 - विजेंद्र प्रसाद ( JDU)
जदयू से विधायक विजेंद्र प्रसाद ने भी मंत्री पद की शपथ ली है ।
ये भी पढ़ें : तालाब में डूबने से मौत, विधायक हंसराज मीणा ने दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लिखा : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास और पार्टी अनुशंसा पर मुझे बिहार की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी एवं केंद्र और राज्य के पार्टी के समस्त नेताओं, देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। मैं इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए बिहार के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
ये भी पढ़ें : अवैध संबंध के चलते पति ने की प्राइवेट डॉक्टर की हत्या, पुलिस ने आरोपी रामसिंह माली को किया गिरफ्तार
बीएसपी सांसद मलूक नागर की आई प्रतिक्रिया: नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के पीछे कांग्रेस ने बड़ी भूमिका निभाई थी, नीतीश कुमार के साथ भी यही हुआ है। 2024 में अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है कांग्रेस जिम्मेदार होगी। बिहार में खुली लड़ाई थी और कांग्रेस नीतीश कुमार को संभाल नहीं पाई, जिसके कारण पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार का नतीजा बीजेपी के पक्ष में आएगा।
#WATCH | On Nitish Kumar joining NDA, BSP MP Malook Nagar says, " Congress played a big role behind the formation of BJP govts in Rajasthan and Madhya Pradesh, same thing has happened with Nitish Kumar as well. In 2024, if BJP govt comes to power, Congress will be responsible. In… pic.twitter.com/BjpDnpVlRZ — ANI (@ANI) January 28, 2024
नीतीश कुमार पर भड़की कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवाद की आड़ में अवसरवाद का उदाहरण बन चुके हैं। उनके फैसले पूरा बिहार कलंकित हुआ है। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इस घटनाक्रम से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के न्याय यात्रा पर कोई असर नहीं होगा। वे सोमवार को सीमांचल में प्रवेश करेंगे। पार्टी विधायकों में टूट की संभावनाओं को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।
नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया : नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने कहा कि हम पहले भी बीजेपी के साथ थे और आगे भी रहेंगे, अब इधर उधर जाने का सवाल नहीं है । उन्होंने ये भी बताया कि बहुत जल्दी मंत्रिमडंल का विस्तार होगा, नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे ।
What's Your Reaction?