कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का सूरौठ में बैंड बाजे के साथ निकाला जुलूस, कार्यकर्ताओं की ली बैठक

सूरौठ में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा ने कहा कि करौली जिले में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है

Jul 13, 2023 - 22:15
 0
कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का सूरौठ में बैंड बाजे के साथ निकाला जुलूस, कार्यकर्ताओं की ली बैठक

करौली: सूरौठ में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा ने कहा कि करौली जिले में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा ने यह बात कस्बा सूरौठ के बस स्टैंड पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही।

हिंडौन सिटी देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष  मीणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने की बात कही। जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कस्बा सूरौठ एवं अपने पैतृक गांव भुकरावली आए मीणा का सर्व समाज के लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य सम्मान किया। सूरौठ एवं भुकरावली में लोगों ने बैंड बाजे के साथ जिलाध्यक्ष मीणा का जुलूस निकाला।

इस दौरान काफी स्थानों पर लोगों ने जिलाध्यक्ष मीना का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। कस्बे में हिंडौन बयाना मार्ग पर सामाजिक कार्यकर्ता संपत कटकड़िया ने जिलाध्यक्ष मीणा को 51 मीटर लंबा साफा पहनाया तथा राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की। कस्बे में बूढंदे बाबा मंदिर परिसर, शिव कॉलोनी मोड,बिरसा मुंडा मार्ग, बस स्टैंड, अंबेडकर आश्रम, ज्योतिबा फुले आश्रम, नहर के पास, उदासी के बाग, देवी मंदिर के पास, भुकरावली मोड सहित कई स्थानों पर लोगों ने जिलाध्यक्ष मीणा का सम्मान किया। इसी तरह पैतृक गांव भुकरावली की सीमा पर सर्व समाज के लोगों ने जिलाध्यक्ष मीणा की अगुवानी की तथा बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष मीणा के साथ आए कटकड़ सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह, गुड्डू सरपंच कुतकपुर, हुक्मी खेडा सरपंच सेवक राम डागुर, पूर्व सरपंच चतर सिंह, धारा गुर्जर आदि का भी लोगों ने साफा माला पहना कर सम्मान किया। इसी तरह गांव जटनंगला, ढिंढोरा,धंधावली टोल प्लाजा सहित कई स्थानों पर भी लोगों ने जिलाध्यक्ष मीना का स्वागत किया। मीणा समाज के पंच पटेलों ने बूढंदे बाबा मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष शिवराज का साफा माला पहनाकर अभिनंदन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा का हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, जिला शूटिंग वॉलीबॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, संपत कटकड़िया, श्री मोहन मीणा, केदार मीणा, राहुल मीणा, रिंकू मीणा, जय सिंह मीणा, पूर्व सरपंच नादान मीणा, मुकेश सौमली, कमलेश महावर, राजेश वकील, गजराज मीणा, ललित शर्मा, जेपी गोयल, सत्येंद्र जाटव, रमेश मीणा  पाडली, दौलत मीणा, वकील मीणा, हरीश शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा,  मोहर सिंह सैनी, घमंडी पहलवान बंद का नगला, रामेश्वर गुर्जर ठेकेदार, वनकी सरपंच जितेंद्र गुर्जर, सौमला सरपंच अर्जुन सिंह, राजेन्द्र खोकड, जितेंद्र गुर्जर, मलखान सिंह कटकड़िया, बाबू माली, नत्था माली, बाबूलाल कटारा, बागबान पिंटू सैन आदि ने भव्य स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा पूर्व में हिंडौन पंचायत समिति के प्रधान एवं भुकरावली सरपंच सहित कई पदों पर आसीन रह चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.