उदयपुर जिले के नव नियुक्त जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया पदभार ग्रहण
Namit Mehta IAS । उदयपुर कलेक्टर नामित मेहता ने आज उदयपुर में कार्यभार ग्रहण किया है। उदयपुर पर्यटन के लिए एक विख्यात शहर है ।
उदयपुर ( राजस्थान ) । उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने आज उदयपुर में कार्यभार ग्रहण किया है। उदयपुर पर्यटन के लिए एक विख्यात शहर है । जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा कि वह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर प्रयास करेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करेंगे । शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उदयपुर राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है, उदयपुर में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। पर्यटकों को कम से कम परेशानी हो और पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जाएंगे।
जनजातीय क्षेत्रों तक योजनाओं को पहुंचाया जाएगा -
उदयपुर जनजाति क्षेत्र के अंतर्गत आता है। टीएडी कमिश्नर उदयपुर में नियुक्त है, उनसे भी चर्चा करके जनजातीय क्षेत्र तक योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। मेरा प्रोबेशन काल उदयपुर में ही व्यतीत हुआ है। वह अनुभव भी काम आएगा। निवर्तमान कलेक्टर साहब काम को छोड़ गए हैं वहां से उनके कामों को आगे बढ़ाएंगे ।
What's Your Reaction?